बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों का विलय कर रहा है। दोनों स्कूल के बच्चे साथ-साथ पढ़ेंगे और साथ ही मध्यान्ह भोजन करेंगे। लेकिन इसका हिसाब अभी अलग-अलग रखा जाएगा। साथ ही रसोइयों को भी हटाया नहीं जाएगा और उनकी सेवा उस स्कूल पर लिया जाएगा, जहां विद्यालय मर्ज किया गया है। बीएसए अनूप कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि युग्मित स्कूल विद्यालय के परिसर में दोनों विद्यालयों का साथ संचालन होगा। दोनों विद्यालयों में उपलब्ध शैक्षिक स्टॉफ के अनुसार समय-सारणी बनाकर बच्चों का नियमित पठन-पाठन कराया जाए। दोनों विद्यालय अपनी सभी प्रकार की पंजिकाओं का अलग-अलग अपडेट करेंगे। एमडीएम में प्राइमरी व उच्च प्राइमरी में कर्न्वजन कास्ट से लेकर अनाज आदि की लागत व मानक अलग-अलग है। युग्...