मधुबनी, अगस्त 26 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मानदेय बढाने को लेकर मंगलवार से मध्याह्न भोजन योजना के कर्मी मंगलवार से कार्य बहिष्कार करेंगे। सोमवार को भी काली पट्टी पहनकर इनलोगों ने कार्य किया। एमडीएम कर्मियों ने बाया कि यह काफी दुखद है कि बच्चों के लिए संचालित इस योजना पर हड़ताल के कारण प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है लेकिन कम वेतन के कारण हमारा आर्थिक शोषण हो रहा है एवं हमारे आधारभूत आवश्यकताएं जैसे बच्चों का भरण-पोषण, चिकित्सा एवं शिक्षा आदि में काफी कठिनाई हो रही है जिसका निदान वेतन वृद्धि के बिना संभव प्रतित नहीं होता है। इनलोगों ने कहा कि जिला कार्यालय में उपस्थित होकर सभी कार्यों का पूर्णरूप से बहिष्कार 26 से 30 अगस्त तक होगा। 01 सितंबर को सभी कर्मी निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं 02 सितंबर से पटना में मांग पूरी होने त...