रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। यूपी से नशे के पदार्थ खरीदकर ऊधमसिंह नगर जिले में लाने वाले एक युवक को पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रुद्रपुर के एक युवक को नशा बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से 37.44 ग्राम एमडीएमए (मैथामैफ्टामाइन) और 12.09 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर शाम रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से बगवाड़ा चौकी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान किच्छा रोड से पैदल आ रहा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम शाहवेज अहमद पुत्र मंजूर अहमद निवासी चाटो पिपलिया, चौकी भुड़िया, थाना बहेड़ी बरेली बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार क...