देहरादून, जून 11 -- फोटो देहरादून। श्री महंत इन्दरेश अस्पताल में एमडीआर टीबी के मरीजों के लिए नई तकनीक से इलाज शुरू हो गया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बीपालएम तकनीक से एमडीआर टीबी का उपचार शुरू किया है। एमडीआर टीबी उपचार के कोर्स को पूरा करने में पहले 18 से 24 महीने तक मरीज़ को दवा दी जाती थी। अब बीपालएम तकनीक से छह महीने में टीबी उपचार को पूर्णं किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। बुधवार को अस्पताल के छाती एवं श्वास रोग विभाग के एमडीआर वार्ड में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश रावत ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अस्पताल में डॉट्स एवं डीआरटीबी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. श्रावणी कांची ने नई तकनीक की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. अभय प्रताप सिंह, डॉ. सिद्...