पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय डीएसए ग्राउंड में खेले गए जिला क्रिकेट लीग के मुकाबले में एमडब्ल्यूसीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केसीसी को मात दी। एमडब्ल्यूसीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित ओवरों में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से वेदांत वत्स और मो. श्यान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46-46 रन, जबकि नील बसंत ने 26 रन का योगदान दिया। केसीसी की ओर से गेंदबाजी में रबीबुल सबसे सफल रहे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। वहीं शाहिद आलम और नवाजिश ने 2-2 विकेट, जबकि विकाश ने 1 विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केसीसी की टीम एम डब्ल्यूसीसी के गेंदबाजों के आगे टिक न सकी और पूरी टीम 22.5 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से साहिल आलम ने सर्वाधिक ...