मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी समेत बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक प्रथम सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 12 से 17 जनवरी तक होगी। बिहार इंजीनियरिंग विवि ने एमटेक प्रथम सेमेस्टर के लिए एकेडमिक शेड्यूल जारी कर दिया है। एमटेक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं को 17 नवंबर से ही शुरू करने का निर्देश पहले ही विवि ने सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को दे दिया था। वहीं, एमटेक प्रथम सेमस्टर की फाइनल परीक्षाएं 9 से 18 मार्च तक होंगी। एमआईटी में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स में एमटेक के कोर्स चलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...