गिरडीह, जुलाई 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह गांडेय अंचलाधिकारी मो हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को एमटीसी ( कुपोषण उपचार केन्द्र) लाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एमटीसी की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीएचसी में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों की संख्या नगण्य है। सीओ ने क्षेत्र की सभी महिला पर्यवेक्षिका, बीटीटी एवं सहिया साथी को आंगनबाड़ी केंद्र से रिपोर्ट कलेक्शन कर कुपोषित बच्चों को एमटीसी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ.अबू कासिफ हसन ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका, बीटीटी एवं सहिया साथी अपनी जिम्मेदारी को समझें और आंबा केंद्र से चयनित कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र लाए। चिक...