चाईबासा, अगस्त 19 -- सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में मंगलवार को इलाजरत बच्चों की माताओं के बीच वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी डॉ. शिव चरण हासदा ने बताया कि कुपोषण उपचार केंद्र में नियमित रूप से बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी सहायता प्रदान की जाती है।डॉ. हासदा ने कहा, "यहां इलाजरत बच्चों और उनकी माताओं के लिए वस्त्र वितरण की परंपरा रही है। इसी कड़ी में आज भी माताओं को वस्त्र प्रदान किए गए। केंद्र में कुपोषित बच्चों को मुफ्त इलाज, भोजन, दवाइयां और रहने की सुविधा दी जाती है। साथ ही, माताओं को भी भोजन, आवास, वस्त्र और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।"इस वितरण कार्यक्रम में कैटरिना गंवार, स्मिता कुमारी, ज्योत्सना सिंह बेसरा, गीता कुमारी, मीर कुतुबुद्दीन और मो. राजा सहित अन्य लोग उपस...