चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- मनोहरपुर। चक्रधरपुर एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने गुरुवार को मनोहरपुर सीएचसी स्थित एमटीसी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में भर्ती मरीज व परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ की। इसके साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे भी पड़ताल की। एसडीओ ने सीएचसी में ओपीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रोजाना मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, दवा के बारे में पूछताछ कर ओपीडी रजिस्टर का भी निरीक्षण कर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रिंस पिंगुआ को कई निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...