फरीदाबाद, अगस्त 2 -- पलवल, संवाददाता। सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर अवैध रूप से एमटीपी किट बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ शहर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग के सतबीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पलवल में अवैध रूप से एक युवक 1500 रुपये में एमटीपी किट बेचता है। इस पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उप सिविल सर्जन डॉ. संजय, डॉ. नवीन व डॉ. रितिक गायनेकोलॉजिस्ट को शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने एक फर्जी ग्राहक को नंबरी नोट देकर पलवल निवासी आरोपी भारत से संर्पक करने को कहा। भारत ने पहले ही एमटीपी किट देने के लिए 700 रुपये अपने किसी जानकार व्यक्ति के फोनपे में डलवाए थे और बकाया राशि एमटीपी किट देने के समय देने को कहा। भारत...