हरिद्वार, अगस्त 20 -- सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने काम सही से नहीं करने पर एमटीएस को पद से हटाने के निर्देश दिए। केंद्र प्रशासिका को सभी सामान की सूची बनाकर पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में आने वाले केसों के निस्तारण की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सेंटर की साफ सफाई की व्यवस्था उचित न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कंप्यूटर का रखरखाव सही से करने और रिपोर्ट ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। कामकाजी महिला छात्रावास का निरीक्षण कर कहा कि छात्रावास की व्यवस्था सही कराई जाए, जिससे कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल और केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...