प्रयागराज, नवम्बर 27 -- केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6810 और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीआईसी एवं सीबीएन) में हवलदार के 1138 कुल 7948 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस और हवलदार भर्ती 2025 के रिक्त पदों की सूचना गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इससे पहले आयोग को 5,464 रिक्त पदों की सूचना मिली थी जिनमें एमटीएस के 4,375 और हवलदार के 1,089 पद शामिल थे। इसके पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी या फरवरी में प्रस्तावित है। इस साल एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए 3617245 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है जबकि पिछले साल देशभर से रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 2024 में एमटीएस के 8079 और हवलदार के 3439 प...