जमशेदपुर, जून 15 -- एमटीएमएच कैंसर अस्पताल में 18 जून को शाम 4 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। अस्पताल के पदाधिकारी अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि कैंसर जैसे असाध्याय रोग से लड़ रहे मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें सभी संगठनों एवं आम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे लोग आकर रक्तदान शिविर में सहयोग करें। बताया कि कैंसर रोगियों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है जिसमें आम लोग रक्तदान कर सहयोगी बन सकते हैं। इस रक्तदान से कैंसर मरीजों की सहायता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...