जमशेदपुर, अक्टूबर 31 -- मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में पिंक अक्तूबर माह पर स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. स्नेहा झा, विभागाध्यक्ष, विकिरण ऑन्कोलॉजी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना, प्रारंभिक जांच की आवश्यकता और समय पर उपचार के महत्व को उजागर करना था। तीन महिलाओं ने अनुभव साझा किए : इस अवसर पर एमटीएमएच में उपचार करा चुकीं तीन महिलाओं ने मंच साझा कर उपचार यात्रा सुनाई। उन्होंने अपने अनुभव के माध्यम से संदेश दिया कि स्तन कैंसर का उपचार न केवल संभव है, बल्कि सकारात्मक सोच और सही मार्गदर्शन से जीवन फिर से सामान्य बनाया जा सकता है। कैंसर से डरने नहीं, लड़ने की जरूरत : डॉ. स्नेहा झा ने अपने संबोधन में कहा कि हर कहानी अनोखी है और हर यात्रा महत्...