बगहा, सितम्बर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। एमजेके कॉलेज में कार्यवाहक वरसर और गणित के विभाग अध्यक्ष रहे डॉ पीके चक्रवर्ती का तबादला रक्सौल के केसीटीसी कॉलेज में कर दिया गया है। उनके साथ-साथ महाविद्यालय के रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार का तबादला विश्वविद्यालय ने अरेराज के एमएसएसजी कॉलेज में कर दिया गया है। दोनों के तबादला होने के बाद से प्राध्यापको द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है इसे लेकर शनिवार को महाविद्यालय के बूटा संघ के द्वारा भी बैठक की गई थी। बूटा संघ के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर पीके चक्रवर्ती ने बताया कि पिछले 27 साल से उन्होंने निष्ठा पूर्वक महाविद्यालय में सेवा प्रदान की है। इसके बावजूद उनका डिमोशन करके एक प्रखंड स्तरीय महाविद्यालय में तबादला किया गया है। यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा। इसे लेकर वह अपनी बात विश्वव...