गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम। एमजी रोड को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम नगर निगम ने संयुक्त रूप से अभियान चला दिया है। पिछले दो दिन में इस अभियान के तहत 25 रेहड़ियां और 15 पटरियां हटाई गईं। दावा किया जा रहा है कि अगले 10 दिन के अंदर इस रोड को पूर्णतया अतिक्रमणमुक्त करवा दिया जाएगा। गत पांच दिसंबर को जीएमडीए के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने एमजी रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने एमजी रोड के फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और हरित क्षेत्र पर खड़ी रेहड़ियों को देखा था। मीणा ने अधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करके इस रोड को अतिक्रमणमुक्त करने के आदेश जारी किए थे। बुधवार से इस रोड को अतिक्रमणमुक्त करवाने के तहत जीएमडीए और नगर निगम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी ह...