गुड़गांव, फरवरी 18 -- गुरुग्राम। एमजी रोड पर एमजी रोड और सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास सर्विस रोड और फुटपाथ पर रेहड़ियां लगी होने के कारण यातायात जाम लग रहा है। यातायात पुलिस ने इस स्थिति से जीएमडीए अधिकारियों को अवगत करवाकर इस रोड को अतिक्रमणमुक्त करवाने का आग्रह किया है। पुलिस उपायुक्त, यातायात विरेंद्र विज के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के आसपास सर्विस रोड और फुटपाथ पर रेहड़ियां खड़ी रहती है। ऐसे में लोग इन रेहड़ियों के आसपास खड़े हो जाते हैं। इस वजह से इस रोड पर सुबह और शाम के समय यातायात जाम की समस्या बन जाती है। इस सिलसिले में वीपी बक्शी नामक व्यक्ति की शिकायत भी उनके पास पहुंचीं है। जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ ने कहा कि इस रोड को अतिक्रमणमुक्त किया था। यदि दोबारा अतिक्रमण हो गया है तो दोबारा अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...