गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंबेडकर जयंती पर एमजी इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड पर सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में एमजी राइजिंग स्टार रेड ने ब्लू को 51 रनों के बड़े अंतर से हराया। मैच का उद्घाटन कॉलेज के शारीरिक शिक्षक विवेकानंद मिश्र ने किया। टॉस जीतकर एमजी राइजिंग स्टार रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसमें बलराज यादव ने 79 और शिवपाल ने 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। राइजिंग स्टार ब्लू के शाश्वत ने तीन व वेदांत ने दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार ब्लू ने 140 रनों पर ही सिमट गई। ब्लू की तरफ से मोहम्मद आतिफ ने 41 व शाश्वत गुप्ता ने 36 रन बनाए। रेड की तरफ से सूर्यांश पाठक ने तीन व बलराज यादव ने दो विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच और बेस्ट...