दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज परिसर में केनरा बैंक की शाखा स्थापित होगी। इसके लिए भवन निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शासी निकाय अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी ने बैंक शाखा की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस परिक्षेत्र में आसपास कोई बैंक नहीं है। ऐसे में यह बैंक क्षेत्र के लिए अति लाभकारी सिद्ध होगा। भवन बनने पर तीन महीने में बैंक की शाखा काम करने लगेगी। सम्बद्ध कॉलेजों के वेतन भुगतान की समस्याओं पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के नेतृत्व में सम्बद्ध कॉलेजों के लिए गठित समिति शीघ्र जांच का काम शुरू करेगी और क्षमतावान कॉलेजों के लिए सुनिश्चित वेतन भुगतान का नियम बनाया जाएगा। समिति इस मामले को लेकर संवेदनशील है। कहा कि उच्च शिक्षा पर बिहार सरकार का ...