दुमका, अक्टूबर 13 -- रानेश्वर। एमजी इंटर कॉलेज रानेश्वर के पहुंच पथ जानलेवा हो गया है। इस पथ से चलना खतरे से खाली नहीं है। जबकि एक मात्र पहुंच पथ ही छात्र छात्राओं के लिए कॉलेज पहुंचने की जरिया है। अन्य कोई वैकल्पिक पथ नही है। लिहाजा खतरे को झेलते हुए कॉलेज के छात्र छात्राएं इस पथरीली रोड से होकर कॉलेज पहुंचते है। कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार घोष ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राएं पैदल या फिर साइकिल से कॉलेज पहुंचने है। लेकिन पहुंच पथ में उभरा हुआ पत्थर छात्र छात्राओं को परेशानी में डाल दे रहा है। नुकीला पत्थर छात्र के साइकिल का टायर को भी नुकसान पहुंचा रहा है। खास कर बरसात में इस पहुंच पथ की स्थिति नारकीय हो जाती है। कॉलेज प्रबंधन इस पहुंच पथ की निर्माण को लेकर उच्चाधिकारी की हस्तक्षेप की मांग किया है। साथ ही अविलंब रोड निर्माण की मांग...