गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूरे वर्ष विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों को बुधवार को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले कुल 45 छात्रों को ट्रैकसूट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रामनाथ वर्मा, शशि भूषण श्रीवास्तव, डॉ. जनार्दन सिंह, संजय मोहन त्रिपाठी, डॉ. चंदन सिंह, सुशील त्रिपाठी, सत्य प्रकाश मिश्र, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अलगू राम, सतीश कुमार, महेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, ओम प्रकाश मिश्र व दीपक कुमार आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...