दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की दोनों शाखाओं में हिन्दी दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बंगाली टोला शाखा में कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या श्रावणी शिखा, प्रबंधक राजीव कुमार एवं हिंदी विभागाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने व वाजितपुर शाखा में प्राचार्य अजय झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षा के लिए कविता पाठ, कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के बच्चों के लिए कहानी वाचन एवं चतुर्थ से दशम कक्षा के बच्चों के लिए निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय भाषण में सबों को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रावणी शिखा ने हिंदी साहित्य के जनक भारतेंदु हरिश्चन्द्र को याद करते हुए उनकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वाजिदपुर शा...