बोकारो, अगस्त 10 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ में इको क्लब की ओर से रक्षाबंधन उत्सव पर वृक्ष वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि वनों के कटाव, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन आदि से पूरे विश्व के वातावरण में परिवर्तन हो रहा है। पृथ्वी गर्म हो रही है। मौसम में बदलाव जारी है। इसलिए वनों के कटाव पर रोक लगाना चाहिए। मौके पर इको क्लब के प्रभारी शिक्षक सुब्रतो, स्मृति सिंह के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...