जमशेदपुर, जुलाई 6 -- एमजीएम अस्पताल में मरीजों की परेशानी को देखते हुए दवा वितरण केन्द्र के काउंटर खुलने का समय बढ़ा दिया गया है। अब ओपीडी में दिखाने वाले मरीजों को दवा के लिए दूसरे दिन नहीं आना होगा। अब वे आसानी से और उसी दिन दवा लेकर घर जा सकते हैं। एमजीएम ओपीडी सुबह आठ बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलती है। अस्पताल में मरीजों के दवा वितरण केन्द्र के खुलने का भी समय यही था। ऐसे में ओपीडी के बंद होने के तुरंत पहले यानी करीब 12 बजे और करीब पांच बजे तक दिखाने वाले मरीज डॉक्टर से दिखाकर जबतक दवा काउंटर के पास पहुंचते थे, तबतक काउंटर बंद हो जाता था। ऐसे में दोपहर 12 बजे दिखाने वाले मरीज को दोपहर तीन बजे फिर से दवा काउंटर खुलने का इंतजार करना होता था। शाम को पांच बजे दिखाने वाले मरीज को तो दूसरे दिन दवा लेने आना होता था...