जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में आईएम-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क, जेडीए, एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल के सहयोग से शनिवार को एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ रक्तदान किया बल्कि लोगों को जागरूक किया।जेडीएन के डा. राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी और मरीजों को समय पर रक्त मिले इसके लिए उन लोगों ने यह शिविर आयोजित की है। इस अवसर पर एमजीएम के अधीक्षक, प्राचार्य सहित सभी डॉक्टर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...