जमशेदपुर, मई 14 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में अब असहनीय दर्द से पीड़ित मरीजों का भी इलाज होगा। रेडियो फ्रीक्वेंसी नर्व्स एबलेशन तकनीक से इन मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में इस विधि से सफल ऑपरेशन हो चुका है, और कुछ महीने बाद ही मरीज को राहत मिल रही है। इसे देखते हुए इस सुविधा को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सके। एमजीएम के एनेस्थीसिया विभाग में रेडियो फ्रीक्वेंसी नर्व्स एबलेशन कूल टाइप मशीन लगाई गई है, जो उन मरीजों के लिए फायदेमंद है, जो वर्षों से दर्द से जूझ रहे हैं और दवाओं से भी उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। यह सुविधा फिलहाल आसपास के किसी भी अस्पताल में नहीं है। निजी अस्पतालों में इस प्रक्रिया पर डेढ़ से दो लाख रुपये तक खर्च आता है, लेकिन एमजीएम में यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध हो...