जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- एमजीएम अस्पताल डिमना में ओपीडी के बाद वार्ड को शिफ्ट करने की एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। अस्पताल को फायर सेफ्टी का एनओसी मिल गया है। एमजीएम अस्पताल डिमना का भवन लगभग तैयार है। लिफ्ट भी लग चुकी है। सेंट्रलाइज्ड एसी सहित बिजली के सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। अग्नि से बचाव को लेकर मानकों के अनुसार कार्य किया गया है, लेकिन भवन को एनओसी नहीं मिला था, जिसके कारण यहां वार्ड को शिफ्ट नहीं किया जा सकता था। फायर सेफ्टी के एनओसी के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा आवेदन किया गया था। आवेदन के बाद भवन का निरीक्षण किया गया और सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए उसे एनओसी दे दिया गया। अब वार्ड शिफ्टिंग ही नहीं, बल्कि सभी तरह की जांच मशीनें, ऑपरेशन थिएटर आदि सभी व्यवस्थाएं की जा सकेंगी, जिसे इस एनओसी से हरी झंडी मिल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...