जमशेदपुर, सितम्बर 15 -- जमशेदपुर। एमजीएम हॉस्पिटल के मेडिकल कचरा को निष्पादित करने की व्यवस्था नहीं होने को लेकर विधायक सरयू राय अस्पताल के अधीक्षक से बातचीत करेंगे। दरअसल एमजीएम अस्पताल के बगल के मोहल्ले में मेडिकल कचरा के कारण काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की थी। शिकायत के बाद विधायक रविवार को एमजीएम के आसपास के मोहल्ले में गए और वहां लोगों से बात की। विधायक ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अधीक्षक से मिलकर इस समस्या का समाधान कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...