जमशेदपुर, जुलाई 16 -- एमजीएम ब्लड बैंक का एक सप्ताह में फिर से निरीक्षण हो सकता है। इसके लिए मुख्याल के निर्देश पर जल्द ही जिले से टीम आएगी। एमजीएम ब्लड बैंक को साकची से डिमना में शिफ्ट करने के लिए न्यूनतम मानकों की जांच करने कोलकाता और विभिन्न जगहों से सदस्यों की टीम आई थी, लेकिन उसमें तीन कमियां मिली थीं। इसमें सबसे बड़ी कमी एक हॉल की थी, जो 500 वर्ग फीट का होना चाहिए था। लेकिन ब्लड बैंक को दिए गए हॉल का क्षेत्रफल थोड़ा कम था। अबतक जो रजिस्टर था, वह एमजीएम साकची के नाम से था, लेकिन अब यह एमजीएम डिमना के नाम से चलेगा। नए रजिस्टर को तो छपने के लिए दे दिया गया। लेकिन हॉल नहीं होने से दिक्कत हो रही थी। इसलिए एमजीएम अस्पताल प्रशासन ने एक दूसरा हॉल दिया है, जो निर्धारित मानकों को पूरा कर लेगा। इसमें ब्लड बैंक को शिफ्ट किया जा सकेगा। वर्तमान म...