जमशेदपुर, फरवरी 21 -- सोनारी के वेस्ट लेआउट स्थित एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम झा के घर मंगलवार देर रात 6 लाख की चोरी हो गई। घटना के वक्त डॉ. बलराम झा ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी भी किसी आवश्यक काम से बाहर गई थीं। डॉ. बलराम जब रात करीब 10 बजे पत्नी के साथ घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने दरवाजे को हल्का धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के दरवाजे खुले हुए थे। चोरी की आशंका होते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सोनारी थाने की पुलिस को दी। चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अलमारियों के लॉकर तोड़कर उसमें रखे नकदी और गहनों को निकाल लिया। डॉ. बलराम झा के अनुसार, चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद और उनकी पत्नी के लगभग पांच लाख के सोने-चांद...