जमशेदपुर, दिसम्बर 20 -- जमशेदपुर। दवा कंपनी को ऑर्डर देने के बाद भी एमजीएम अस्पताल में अभी तक दवाइयां नहीं पहुंची हैं जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है। पिछले दिनों टेंडर करके कई दवाइयां की खरीदारी के लिए अस्पताल प्रशासन में ऑर्डर कर दिया था और अगले चार-पांच दिनों में ही दवाइयां आने का आश्वासन दिया था लेकिन करीब एक सप्ताह बीतने के बाद भी दवाइयां अभी तक अस्पताल में नहीं पहुंची है जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो-चार दिन और लगा सकते हैं लेकिन दवाइयां जल्द आ जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...