जमशेदपुर, जनवरी 29 -- एमजीएम अस्पताल में 42 जूनियर डॉक्टरों का मंगलवार को चयन हो गया। इसके लिए कुल करीब 55 लोगों का साक्षात्कार हुआ। इनलोगों का साक्षात्कार काफी पहले ही हो जाना था, लेकिन छात्रावास नहीं खाली करने के कारण टाल दिया गया था। अधीक्षक ने कहा था कि जबतक वे लेाग इंटर्न छात्रावास नहीं खाली करेंगे, तबतक साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। हालांकि अबतक भी सभी ने छात्रावास खाली नहीं किया है। इधर, प्राचार्य ने कहा कि अधीक्षक ने उन्हें बताया कि छात्रावास को खाली कर दिया गया है। ये सभी जूनियर डॉक्टर (नॉन एकेडमिक) अब एमजीएम अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। एमजीएम अस्पताल में काफी दिनों से डॉक्टरों की कमी महसूस की जा रही थी। वहां पहले से उपस्थित पीजी और इंटरनल डॉक्टर को लगातार कई-कई घंटे काम करने पड़ रहे थे और उन्हें राहत नहीं मिल रही थी। लेकिन इन डॉ...