जमशेदपुर, जनवरी 28 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट बढ़ाकर 150 करने को लेकर सोमवार को प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई। बैठक में विभागाध्यक्षों ने अपने यहां शिक्षकों की कमी की जानकारी देते हुए उनके पदों को भरने की मांग की। एमबीबीए की वर्तमान में 100 सीट है और इसको बढ़ाकर 150 करने की कवायद चल रही है। इसके आवेदन करने के लिए पहले यहां की कमियों को पूरी करनी होगी। इसी को लेकर ये सोमवार को बैठक् हुई। बैठक में सभी विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...