सोनभद्र, मार्च 17 -- अनपरा,संवाददाता। पिट हेड बिजलीघरों को फरवरी माह के दौरान कोयला ढुलाई में भारी इजाफा हुआ है। बीते साल फरवरी माह में उत्पादन निगम के अनपरा,लैंको के अनपरा सी और एनटीपीसी के रिहन्द ,सिंगरौली और विंध्याचल बिजलीघरों को एमजीआर मोड से कुल चार मिलियन टन कोयले की आपूर्ति की गयी थी जबकि इस साल फरवरी माह में कुल 4.38 मिलियन टन कोयला इन बिजलीघरों को एमजीआर से भेजा गया। प्रबन्धन के मुताबिक हालांकि इस दौरान रेल और सड़क मार्ग से कोयला परिवहन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। रेल मार्ग से लगभग 4.81 मिलियन टन (बीते साल फरवरी में 4.84 मिलियन टन) तथा सड़क मार्ग से 1.74 मिलियन टन (बीते फरवरी में 1.81 मिलियन टन) कोयला भेजा गया था। ऊर्जांचल के बिजलीघरों में सरप्लस हुआ कोयला स्टाक फरवरी माह में ऊर्जांचल के बिजलीघरों को भरपूर कोयला मिलने से अन...