आगरा, जून 13 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परास्नातक पाठ्यक्रम का परिणाम जारी कर करना शुरू कर दिया है। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब परास्नातक का पाठ्यक्रम जारी किया गया है। विवि ने शुक्रवार को एमकॉम फाइनल सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार राजा एसपी सिंह कॉलेज का परिणाम रोका गया है। कॉलेज की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए थे, इसलिए कॉलेज का परिणाम रोक दिया है। एमकॉम के अन्य सभी कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...