फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग ने शाम 5:30 बजे स्नातकोत्तर की मेरिट सूची जारी की। मेरिट सूची में शामिल छात्र शुक्रवार से चार अगस्त तक फीस भरकर दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। एमकॉम कोर्स की मेरिट सबसे अधिक रही। बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की एमकॉम की कटऑफ 80 प्रतिशत रही। इसके अलावा जिले में एमएससी फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस की कट ऑफ 70 प्रतिशत से अधिक रही। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए 16 जुलाई से शुरू हुई थी, जोकि 28 जुलाई तक जारी रही। वहीं 29 जुलाई तक छात्रों के दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच की गई। 30 जुलाई को प्रोविजनल सूची जारी की गई। गुरुवार शाम 5:30 बजे मेरिट सूची जारी की। बारिश के बाद कई छात्र बड़े ही उत्साह के साथ मेरिट सूची देखने के लिए कॉलेज पहुंचे थे। दोपहर तीन बजे तक मेरिट सूची जारी ...