रामगढ़, मई 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की झारखंड उत्खनन परियोजना का नया पीओ एमके पांडे को बनाया गया है। मौके पर खान प्रबंधक विजय कुमार सिंह, पीई एक्सवेसन नवीन गुप्ता, पीई ईएंडएम मोहन कुमार, माइन इंचार्य देशराज मीना, संजीव कुमार, यूनियन प्रतिनिधि सीसीएल सीकेएस के जेपी झा, जेपी राणा, एजेकेएसएस के राजकुमार साव, बलभद्र दास, मोहम्मद रफीक ने बुके देकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों झारखंड उत्खनन परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एलके राय का स्थानांतरण रजरप्पा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट तथा एमके पांडेय का तापीन साउथ उत्खनन परियोजना से झारखंड उत्खनन परियोजना हो गया था l जिसके उपरांत एलके राय ने शुक्रवार को एमके पांडे को कार्य भार सौपा। मौके पर एमके पांडे ने कहा कि मैं झारखंड परियोजना में मैनेजर के पद पर कार्य कर चुका हूं...