अलीगढ़, जून 4 -- फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी द्वारा अलीगढ़ जूनियर क्रिकेट लीग अंडर-14 सीजन तीन में मंगलवा को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एमके हंटर और एमके किंग्स के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला एमके कैपिटल और एमके हॉक के बीच खेला गया। अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच मंसूर अहमद ने बताया कि एमके किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एमके हंटर की टीम 19.3 ओवर में 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। एमके हंटर की तरफ से दक्ष ने 44 और हर्ष वर्मा ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके किंग की टीम ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमके किंग की तरफ से प्रेरक सेंगर ने नाबाद 44 सनी ने 27 एवं माधव सैनी ने 18 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच वंश चक...