अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़। एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी द्वारा एपी एस ग्राउंड पर एक मैत्री मैच खेला गया। एमके एटूज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 271 रन का स्कोर किया। जवाब में उतरी एमके अलीगेरियन ने सात विकेट खोकर 34.5 ओवर में 272 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच विशाल रहे। मैच की अतिथि प्रेम शंकर यादव अंकित बंसल अंकित जादौन केपी सिंह विशाल ठाकुर आदि रहे। एमके अलीगढ़ 35 रनों से जीती अलीगढ़। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर सर सैयद गोल्ड कप का चौथा मुकाबला खेला गया। एमके अलीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एटा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 156 रन पर 27.3 ओवर में ऑल आउट हो गई। एमके अलीगढ़ क्रिकेट अकादमी की टीम यह...