अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एपीएस क्रिकेट ग्राउंड महुआ खेड़ा पर ठाकुर अजय पाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट सीरीज का फाइनल मुकाबला एमके अलीगेरियन क्रिकेट अकादमी-ए और एमके अल्जीरिया क्रिकेट अकादमी-बी के बीच खेला गया। जिसमें जीत दर्ज कर अकादमी- ए टीम ने सीरीज अपने नाम किया। अलीगेरियन-बी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए। एमके अलीगेरियन-बी की तरफ से हर्ष यादव ने 70 और गगन यादव ने 39 और आर्यन नायक ने 34 रनों का योगदान दिया। एमके अलीगेरियन-ए की तरफ से विवेक और लोकेन्द्र 2-2-2 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके अलीगेरियन-ए की टीम ने 37.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमके अलीगेरियन ए की तरफ से अंकित जादौन ने 79, सचिन ने 33, और प्रियांशु ने 29 रनों का योगदान दिया। एमके अल...