देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। एमके पी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यापिकाओं और छात्राओं ने चाचा नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस अवसर पर सुवालेहा ने कविता पाठ किया, जबकि वर्तिका और एंजिल ने मनमोहक कत्थक प्रस्तुति दी। वहीं जोया, तपस्या, प्रेरणा, प्रतिक्षा और रिया ने उत्साहपूर्ण पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या डा. सीमा रस्तोगी और अर्चना पंत ने छात्रा भावना को छात्रवृत्ति प्रदान की। इसके अतिरिक्त अन्य छात्राओं को भी विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना क...