दरभंगा, सितम्बर 21 -- जाले। चंदौना स्थित एमकेएस कॉलेज में शनिवार को 'शास्त्र से समाज निर्माण' विषय पर आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सामाजिक न्याय और समानता पर जमकर चर्चा हुई। सम्मेलन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ हुआ। स्नातक विज्ञान की छात्राओं की ओर से स्वागत गान किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधिकारी डा. कुमार मनीष और डा. कामेश्वर पासवान ने सामाजिक परिवर्तनों पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज में होने वाले बदलावों और उन पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करके, समाज अपनी दिशा और विकास को सही ढंग से तय कर सकता है। सम्मेलन में आनलाइन माध्यम से वेव्स इंडिया की सेक्रेटरी प्रो. शशि तिवारी एवं ड...