लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन विभाग द्वारा संचालित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम), लखनऊ में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। त्रिवर्षीय कोर्स लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) से मान्यता प्राप्त है। एमकेआईटीएम में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए नामांकन जारी है। जिन छात्रों द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस फॉर्म भरना छूट गया या किसी कारणवश नहीं भर पाए, वो कॉलेज में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। सीमित सीटों के लिए चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। नामांकन अगस्त के मध्य तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...