गिरडीह, मई 31 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के दासडीह पंचायत के देवनडीह गांव स्थित ईश्वर राम नामक पीडीएस दुकानदार का वायरल हुए वीडियो के मामले में एमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। उक्त वायरल वीडियो में डीलर ईश्वर राम राशन वितरण के क्रम में राशन वजन करने के क्रम में एक बटखरा को बार-बार उतार और चढ़ा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एमओ नीलेश कुमार ने उक्त डीलर को पत्रांक 61 दिनांक 30. 05. 2025 के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। एमओ ने कहा कि उक्त डीलर से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने पर वरीय पदाधिकारी को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...