घाटशिला, सितम्बर 9 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बीच प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा विगत 1 सितंबर से आहूत हड़ताल पर चर्चा किया गया। एम ओ डॉ प्रदीप कुमार के अनुरोध पर पीडीएस डीलरो ने खाद्यान्न उठाव पर अपनी सहमती जताई। बैठक में तय किया गया कि प्रखंड के सभी डीलर सितंबर माह के खाद्यान्न का उठाव करेंगे लेकिन वितरण बंद रहेगा। जबतक सरकार द्वारा कमीशन राशि के भुगतान पर कुछ निर्णय नहीं होता है तबतक वितरण व्यवस्था बंद रहेगा। इसके अलावा गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न को पहुंचने में जो समस्याएं आती है उसपर पर भी चर्चा किया गया। बैठक में संघ के अनवर अली, जितेंद्र गुप्ता, भृगु कालिंदी, सरोज यादव, मृगेंद्र सी, समीर दास के अलावा म...