बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। अपने मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट के बाद विवादों में घिरे सीएचसी परसरामपुर के एमओआईसी डॉ. भाष्कर यादव को आखिरकार उनके पद से हटा दिया गया। उन्हें सीएचसी गौर का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ दो अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने स्थानांतरण आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्थानीय व्यवस्था पर तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती वाले स्थान पर चिकित्सक अपना योगदान देना सुनिश्चित करें। डॉ. भाष्कर पर सीएचसी परसरामपुर के एक कर्मचारी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी थी। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए। मामला सुर्खियों में आने के बाद डॉ. भाष्कर प्रशासन की आंखों की भी किरकिरी बने हुए थे। ड...