कुशीनगर, अक्टूबर 7 -- कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर-3 संत गाडगेनगर सपहां नौका टोला में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति तथा अधीक्षक पर अनियमितता का आरोप लगाकर डिप्टी सीएम को संबोधित शिकायती पत्र सीएमओ को सौंपा गया। इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनियमितताओं से सम्बंधित शिकायती पत्र कामेश्वरी विश्वकर्मा के नेतृत्व में गोरख, श्यामू, छांगुर, रविन्द्र आदि ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है। इसके अलावा सोमवार को सीएमओ से मिलकर शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीवनरक्षक दवाओं का टोटा है। इससे गरीब मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। पैथालोजी में सभी प्रकार की जांच की स्थायी व्यवस्था नहीं है। इसके चलते मरीजों को निजी...