बदायूं, अगस्त 18 -- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एमए राजनीति विज्ञान में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। 18 अगस्त सोमवार से प्रवेश प्रारंभ होगा। विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पीजी कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों स्क्रीनिंग करने के बाद तैयार मेरिट लिस्ट महाविद्यालय की वेबसाइट और व्हाट्सएप चैनल पर अपलोड कर दी गयी है। प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थी 18 एवं 19 अगस्त को शाम चार बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। सीटें रिक्त रहने पर 20 अगस्त को द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...