पिथौरागढ़, मार्च 18 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसजे विवि के कुलपति डॉ.सतपाल सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर एमए की कक्षाएं संचालित करने की मांग उठाई हैं। छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने युवाओं ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कि गंगोलीहाट क्षेत्र के छात्रों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए पिथौरागढ़, अल्मोड़ा या अन्य जिलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक और शैक्षिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नए सत्र से पहले कक्षाएं संचालित न होने पर युवाओं को आंदोलन का रास्ता चुनना पडेगा। इस दौरान गौरव पंत, गौरव बोरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...