प्रयागराज, अप्रैल 22 -- इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पीआरओ प्रो. जया कपूर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एमए अरबी और फारसी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से दो मई के बीच होगी। एमए मॉस कम्युनिकेशन द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा एक से नौ मई के मध्य होगी। एमए एमपीए (वोकल, सितार और तबला) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 28 अप्रैल से लेकर सात मई के बीच अलग-अलग तिथियों में आयोजित होगी। एमए अंग्रेजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच से 14 मई के मध्य प्रस्तावित है। एमए वूमेन स्टडीज द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच से 16 मई के मध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...